सीतापुर, जुलाई 13 -- अटरिया, संवाददाता। अटरिया थाना क्षेत्र के परेवाजाल में ग्राम समाज की भूमि पर बनी अवैध मजार को शनिवार दोपहर एसडीएम राखी वर्मा के निर्देश पर पुलिस व प्रशासन की टीम ने हटवा दिया। हिन्दू संगठनों की शिकायत पर एसडीएम ने त्वरित कार्रवाई की है। जनपद बलरामपुर में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पर हुए खुलासे के बाद शनिवार को विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा परेवाजाल गांव में एक देवस्थान से 100 मीटर की दूरी पर कई वर्ष पूर्व बनी मजार के केयर टेकर पर गम्भीर आरोप लगाते हुए एसडीएम राखी वर्मा व एसओ अटरिया रोहित दुबे से शिकायत दर्ज कराई गई । एसडीएम राखी वर्मा व एसओ अटरिया रोहित दुबे द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एसओ अटरिया राजस्व टीम ने साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद स्थितियों का जायजा लेते हुए लोगों के बयान दर्ज किए। ग्राम समाज की जमीन ...