सोनभद्र, जून 10 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के औराही गांव में मंगलवार की दोपहर बाद पुलिस के साथ शराब की दुकान खोलने पहुंचे ठेकेदार का गांव की महिलाओं ने विरोध किया। इस दौरान महिलाओं और पुलिस में झड़प हो गई। इसमें एक महिला घायल हो गई, जिसे शाहगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के औराही गांव में शराब की दुकान खोलने को लेकर स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। मंगलवार को दोपहर बाद ठेकेदार पुलिस को साथ लेकर दुकान में शराब भरने पहुंचा। इस दौरान महिलाएं और युवक विरोध करने पहुंचे। पुलिस ने युवकों को हटाने का प्रयास किया। इससे नाराज महिलाएं पुलिस से भिड़ गईं। इस झड़प में चंगुली देवी नाम की एक महिला घायल हो गईं। उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज ले जाया गया। औराही ग्राम पंचायत के ख...