हाथरस, सितम्बर 21 -- सादाबाद। हाथरस के दाऊजी मेला रिसीवर पंडाल में 17 सितंबर की रात आयोजित संगीत सम्मेलन के दौरान विवाद खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि एनडी जाट और मासूम शर्मा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य ईशान चौधरी को पुलिस ने पंडाल में प्रवेश से रोक दिया। इस दौरान पुलिस और चौधरी समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गरमा गया।शनिवार को सादाबाद के निरीक्षण भवन में प्रेस वार्ता के दौरान ईशान चौधरी ने कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी मंडल स्तरीय अधिकारियों को दे दी है। चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अपने समर्थकों और जाट समाज के लोगों के साथ धरना-प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...