चम्पावत, सितम्बर 17 -- लोहाघाट। भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त कांबिंग की। इस दौरान लुपड़ा, खाईकोट तल्ला, वलचौड़ा पंचेश्वर, धर्माघाट, मडलक और रौसाल क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरुक किया गया। संयुक्त गश्त के दौरान लुपड़ा, वलचौड़ा और तल्ला खाईकोट में कुछ स्थानों पर अवैध भांग की खेती मिली। करीब आठ नाली क्षेत्र में भांग की खेती नष्ट की। ग्रामीणों को मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। सीमा से लगे गांवों में रह रहे नेपाली नागरिकों और मजदूरों का सत्यापन कर सूची तैयार की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...