मुरादाबाद, जून 9 -- पुलिस और आरएएफ के जवानों ने क्षेत्र में सोमवार को कानून और शांति व्यवस्था और जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत फ्लैग मार्च किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी रुद्र कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस बल और आरएएफ के जवानों के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था और जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत नगर के कोतवाली गेट, बुध बाजार, शगुन तिराहा, बाजार गंज, कदीर तिराहा, कमालपुरी चौराहा आदि मुख्य मार्गों से फ्लैग मार्च किया। इस दौरान फ्लैग मार्च में पुलिस बल और भारी संख्या में आरएएफ के जवान शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...