जहानाबाद, दिसम्बर 10 -- करपी, निज संवाददाता। अरवल के नवनिर्वाचित विधायक मनोज कुमार शर्मा तथा पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र शर्मा ने आरक्षी महा निरीक्षक से शिवनगर में पुलिस ओपी खोलने की मांग की है। इस संबंध में विधायक ने आरक्षी महा निरीक्षक के पास अनुरोध पत्र भेजा है। इन्होंने अनुरोध पत्र में कहा है कि शिवनगर गांव में नवोदय विद्यालय, आईटीआई, महिला आईटीआई तथा पंजाब नेशनल बैंक एवं कौशल विकास केंद्र स्थापित है ।पंचायत सरकार भवन भी अवस्थित है। यह गांव करपी थाना से काफी दूर पड़ता है ।जिसके कारण यहां सुरक्षा की समस्या बनी रहती है। इन्होंने इस गांव में पुलिस ओपी खोलने की मांग की है। जिससे कि इस गांव में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं सुरक्षित माहौल में अपनी पढ़ाई कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...