पिथौरागढ़, मई 22 -- पिथौरागढ़। थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डे व एसएसबी के अधिकारियों ने सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा के लिए गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ाने पर चर्चा की गई। यहा पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही पुलिस टीम ने क्षेत्र के युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए वाहन को ओवर स्पीड एवं शराब पीकर न चलाने की हिदायत दी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...