चम्पावत, नवम्बर 7 -- टनकपुर। टनकपुर में स्व.गिरीश सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। शुक्रवार को हुए मुकाबले में पुलिस इलेवन ने ऑनर इलेवन को हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया। पुलिस इलेवन पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित आठ विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। दीपक नाथ ने 42 और मदन सिंह ने 23 रन बनाए। ऑनर इलेवन के मोहित कनवाल और सुनील भाकुनी ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में ऑनर इलेवन की टीम 11 ओवर में 50 रन बना कर आउट हो गई। दीपक पचौली ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। पुलिस इलेवन के दिलबर भंडारी, शकील अहमद और धीरेंद्र ने दो-दो विकेट लिए। अंपायर कमल राजपूत और पंकज महर रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...