साहिबगंज, जुलाई 31 -- बरहड़वा। बरहड़वा पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बुधवार यहां अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कहा कि प्रभाग में अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था की मजबूती और आमजन के साथ विश्वासपूर्ण संबंध बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। फोटो 7, संतोष कुमार। मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश ने दिया योगदान साहिबगंज। मुफस्सिल थाना प्रभारी के रूप में अवर निरीक्षक अनीश कुमार पांडेय ने बुधवार को योगदान दिया। इससे पहले वे नगर थाना में अवर निरीक्षक के रूप में पदस्थाापित थे। उन्होंने कहा कि आमजनों के सहयोग से क्राइम को कंट्रोल में रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। थाना में फरिया...