प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। संगमनगरी में माघ मेला की तैयारी तेज हो गई है। एक सप्ताह पहले पुलिस लाइंस का शिलान्यास होने के बाद थानों, चौकियां व बैरक का निर्माण तेजी से हो रहा है। पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने 25 नवंबर को पहले चरण में आने वाले पुलिस फोर्स के पहले अधिकांश कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार ने मंगलवार को निर्माणाधीन थानों, चौकियां, बैरक, पुलिस लाइन कार्यालय, शौचालयों आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही निर्माण कार्य में मानकों का पालन करने की भी सलाह दी। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजयपाल शर्मा, नोडल अधिकारी नीरज पांडेय, डीसीपी नगर मनीष ...