वाराणसी, अगस्त 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सावन के चौथे सोमवार पर धाम में आए कांवरियों और भक्तों से रविवार रात में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कुशलक्षेम पूछा। इससे पहले उन्होंने कांवर मार्ग एवं श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र का भ्रमण किया। उधर, घाटों में जल स्तर पर लगातार वृद्धि को देखते हुए पुलिस अफसरों और पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिया। कहा कि अफसर से लेकर डीसीपी, एसीपी भी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें, नजर रखें। उन्होंने धाम, मैदागिन, बुलानाला, चौक, गौदौलिया, दशाश्वमेध घाट, रमापुरा आदि मार्गों का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग दस्तों की संख्या बढ़ाने तथा 24 घंटे सक्रिय रहने को कहा। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय शिवहरि मीना, डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, डीसीपी क्...