मुरादाबाद, जुलाई 5 -- गंभीर मरीजों को इलाज की सहूलियत मुफ्त दिलाने की शासन की मंशा के अनुरूप सौ बेड का आईसीयू पुलिस अस्पताल परिसर में बनाया जाएगा। साल भर से चल रही कवायद के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आईसीयू के निर्माण की जगह अब फाइनल कर दी है। जनपद में सरकारी स्तर से सौ बेड के आईसीयू की स्थापना अनिवार्य रूप से किए जाने की शासन की मंशा को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अब तत्परता दिखाकर इसकी जगह अंतिम रूप से चिन्हित कर दी है। केंद्रीय पुलिस अस्पताल के पास की जमीन को इसके लिए चिन्हित किया गया है। केंद्रीय पुलिस अस्पताल परिसर में पांच हजार वर्गमीटर की जमीन पर यह सौ बेड का आईसीयू बनाया जाएगा। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता के दृष्टिगत आईसीयू का निर्माण जिला अस्पताल परिसर में कराए जाने पर फोक...