किशनगंज, जुलाई 29 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया थाना क्षेत्र के चिचुआबाड़ी ओपी में एक विदाई समारोह का आयोजन कर सुरेश प्रसाद सिंह पुलिस अवर निरीक्षक को भावभीनी विदाई दी गई। आयोजित समारोह में दर्जनों लोग उपस्थित रहे। बताते चले की चीचुआबाड़ी ओपी परिसर में ओपी में कार्यरत पुलिस कर्मियों द्वारा एक विदाई समारोह का आयोजन कर ओपी में पिछले चार वर्षो से कार्यरत सुरेश प्रसाद सिंह का पिछले एक जुलाई को नालंदा जिला स्थांतरण होने से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान लोगों ने अंग वस्त्र,गुलदस्ता आदि भेंट किए। जिसमें मुनि लाल पासवान,सुनील कुमार,राकेश मौर्य,संजीव कुमार, आदि शामिल रहे। जबकि ग्रामीण डॉ. बबलू ,रजाउल्हा खान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...