बुलंदशहर, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान के मध्य तनाव के चलते जिला पुलिस अलर्ट मोड पर बनी हुई है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गश्त और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल सूचना देने की अपील की है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से भारत-पाकिस्तान के मध्य तनाव चरम पर हैं। इसके चलते पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। जिला पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारियों द्वारा गश्त एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर पु...