भभुआ, मई 21 -- अधौरा सीओ ने आरोपित पर धमकी देने का आरोप लगा किया था केस आरोपित एससी-एसटी थाना में आया था केस करने, मौका देख भागा भभुआ, कार्यालय संवाददाता। एससी-एसटी थाना परिसर से मंगलवार की रात एक आरोपित पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला। इस मामले में अधौरा में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बुधवार को भभुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने लिखा है कि वह कांड संख्या 48/25 में अनुसंधानकर्ता हैं। प्राथमिकी अभियुक्त 22 वर्षीय सुनील कुमार अधौरा थाना क्षेत्र के गड़के निवासी राजकुमार पासवान का पुत्र है। प्राथमिकी के लिए थाना में दिए गए आवेदन में पुअनि ने लिखा है कि आरोपित अपने विरोधी पर मुकदमा करने आया था। एससी-एसटी थानाध्यक्ष की सूचना पर वह एससी-एसटी थाना गए। उसकी गिरफ्तारी के बाद दस्तावेज तैयार कर आरोपित का हस्ताक्षर बनवा लिय...