नवादा, जनवरी 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अकबरपुर थाने में पदस्थापित एक पुलिस पदाधिकारी (एएसआई) का एक युवक से रिश्वत मांगते कुछ ऑडियो क्लिप सोमवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो में एएसआई उस युवक से केस में जमानत देने के नाम पर प्रति व्यक्ति 1-1 हजार रुपये की मांग करते हैं। पांच लोगों के लिए पांच हजार की मांग की जाती है। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जाता है। युवक कहता है कि वह तो उस मामले में था भी नहीं, परंतु उसका नाम दे दिया गया। एएसआई कहते हैं कि जल्दी से आकर बेल ले लो, अन्यथा कोर्ट में अधिक खर्च आएगा। एएसआई का नाम संजय भारती बताया जाता है। जबकि युवक अकबरपुर के हाट पर का मिठाई कारोबारी है। पूर्व में दोनों के अच्छे संबंध थे। परंतु बाद में केस होने ...