जहानाबाद, दिसम्बर 14 -- काको, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के द्वारा शनिवार की शाम पाली थाना का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना परिसर में उपस्थित आम लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी गईं। साथ ही थाना क्षेत्र से संबंधित लंबित आपराधिक कांडों की विस्तृत समीक्षा की गई। निरीक्षण के समय थाना प्रभारी सहित सभी अनुसंधानकर्ता मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने मामलों के शीघ्र निष्पादन, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान, नियमित गश्त तथा कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस को जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए कार्य करने का निर्देश भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...