लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई इलाके में साइबर ठगों ने खुद को पुलिस अफसर बता कर एक व्यक्ति से 1.61 लाख की ठगी कर ली। मामला संज्ञान में आने पर पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। पीजीआई के तेलीबाग स्थित कुबेर बगिया निवासी हिमांशु सिंह यादव के मुताबिक 7 अगस्त को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बता कर धमकाया कि तुम कई आपराधिक मामलों में शामिल हो, जल्द ही जेल भेजा जाएगा। इससे धमकी से हिमांशु घबरा गए। उन्होंने बचने के नाम पर फोन करने वाले के बताए हुए बैंक खाते में 1.61 लाख रूपये भेज दिए। रुपये पहुंचने के बाद फोन करने वाले ने मोबाइल बंद कर लिया। तब हिमांशु को ठगी का शिकार होने जाने का पता चला। इसके बाद पीड़ित ने साइबर सेल व पीजीआई थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।...