गुड़गांव, अगस्त 28 -- गुरुग्राम। अपने आपको पुलिस अधिकारी बताकर एक जालसाज ने एक व्यक्ति को धमकाकर उसके खाते से साढ़े 83 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इस सिलसिले में थाना साइबर, मानेसर में मामला दर्ज हुआ है। मानेसर के गांव ढोरका निवासी कृष्णा नंदन सिंह यादव ने बताया कि वह मूलरूप से बिहार के बक्सर का रहने वाला है। गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करता है। 14 अगस्त को उसके पास कॉल आया। कॉल कर्ता ने अपने आपको पुलिस का अधिकारी बताया। उसने कॉल पर उसे बहुत धमकाया। उसे एक खाता नंबर बताकर उसमें राशि भेजने के लिए बोला। ऐसा नहीं करने पर उसे गिरफ्तार करने की धमकी दी गई। इससे डरकर इस व्यक्ति ने कॉलकर्ता के बताए गए खाते में पांच बार में साढ़े 83 हजार रुपये भेज दिए। उसने बताया कि जब उसने अपने साथियों को इस घटना के बारे में बताया तो उसके साथियों ने उसे ...