सिमडेगा, दिसम्बर 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सेवई गांव निवासी विश्वनाथ सिंह ने एसपी को आवेदन देकर मुफस्सिल थाना में पदस्थापित एएसआई महेंद्र राय पर दुर्व्यहार का आरोप लगाया है। विश्वनाथ सिंह ने आवेदन के माध्यम से एसपी को बताया कि 11 दिसम्बर की सुबह वह एक जमीन के संबंध में अपने परिजन राधा सिंह ने बात कर रहे थे इसी क्रम में एएसआई महेंद्र राय वहां पहुंचे और उनके साथ दुर्व्यहार किया। विश्वनाथ सिंह ने बताया कि महेंद्र राय ने धमकी देते हुए जबरन जमीन के कागजात में हस्ताक्षर भी करा लिया। उन्होंने बताया कि पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है। विश्वनाथ सिंह ने आवेदन के साथ सीसीटीवी का फुटेज भी एसपी को देते हुए एएसआई महेंद्र राय पर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...