पूर्णिया, मार्च 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सांसद पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि बिहार में जो हालात बन रहे हैं, वे सरकार की नाकामी को उजागर करते हैं। पुलिस अधिकारियों की हत्याएं साबित करती हैं कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। सरकार को तुरंत कड़े कदम उठाने चाहिए और अपराधियों पर शिकंजा कसना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। हाल ही में मुंगेर और अररिया में पुलिस अधिकारियों की सरेआम हत्याओं ने राज्य में अपराधियों के बढ़ते बेलगाम रवैये को उजागर कर दिया है। ये घटनाएं बिहार की एनडीए सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोल रही हैं, जहां अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। ये घटनाएं न सिर्फ पुल...