हजारीबाग, मार्च 11 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि जेसीएम के छात्र नेता चंदन सिंह पर पुलिसिया कार्रवाई तेज होगी। राजभवन से प्राप्त पत्र के आलोक में विभावि के कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक ने एक पत्र के माध्यम से सोमवार को संबंधित थाना को इस आशय का अनुरोध समर्पित किया है। ज्ञात हो कि तत्कालीन कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव के कार्यकाल में चंदन सिंह पर एफआइआर दर्ज करायी गयी थी। इधर कुछ शिकायतों पर जांच के उद्देश्य से राजभवन से राज्यपाल के विशेष कार्य पदाधिकारी (न्यायिक) एमसी नारायण पिछले सप्ताह विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग आए थे । जांच के समय उन्होंने चंदन सिंह के विश्वविद्यालय परिसर में निर्बाध आने जाने पर संज्ञान लिया था। बताया जाता है कि राजभवन से विश्वविद्यालय को प्राप्त पत्र मे एक तरफ जहां चंदन सिंह के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई को तेज करने क...