कानपुर, मई 26 -- कानपुर। स्वरूप नगर में साइबर ठगों ने पुलिस कर्मी से 80 हजार की ठगी कर ली। रुपये निकासी का मैसेज देख खाताधारक के होश उड़ गए। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया। स्वरूप नगर पुलिस क्वार्टर निवासी शिवम कुमार की तहरीर के अनुसार तीन मई को उनके बैंक खाते से 80 हजार रुपये कट गया। जबकि उन्होंने न कोई लिंक क्लिक किया न ही किसी से बैंक संबंधित जानकारी साझा की। ठगी की जानकारी पर उन्होंने ऑनलाइन शिकायत कर आरोपित के खाते को होल्ड की प्रक्रिया कराई। स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...