गाज़ियाबाद, मई 23 -- मोदीनगर। धोखाधड़ी की शिकायत करने गई महिलाओं ने गोविंदपुरी पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। घटना से नारज महिलाओं ने दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे 20 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा। थानाप्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया। जानकारी के अनुसार, विजयनगर कॉलोनी निवासी मीनाक्षी, किरण, रजनी, पूजा, कविता, संजू, गीता, पूनम और संगीता सहित 12 से अधिक महिलाएं एकत्र होकर गोविंदपुरी पुलिस चौकी पहुंची थीं। महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी निवासी एक युवक ने कहा कि सरकारी योजना में कम ब्याज पर 50 हजार रुपये ऋण दिलाने का झांसा दिया था। इसके बाद युवक ने एक अन्य व्यक्ति से मुलाकात कराई। उक्त व्यक्ति ने कॉलोनी की 15 महिलाओं से उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज ले लिए। इ...