गंगापार, नवम्बर 8 -- शनिवार को बारा थाना दिवस के बीच से पुलिस नदारद होने से एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने नाराजगी जताई। एसडीएम द्वारा बुलवाने पर एसआई के पहुंचने पर उन्होंने नाराजगी ब्यक्त किया। समाधान दिवस में बारा खास से आई शिकायती पत्र में कहा गया कि चक मार्ग पर दबंगों ने गड्ढे कर पानी भर दिया है। एसडीएम ने खंड विकास अधिकारी जसरा को गड्ढे पटवाने का निर्देश दिया।खड़ेसर गांव में पथरगड़ी का पत्थर उखाड़कर फेंकने वाले पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। थाना दिवस में एसडीएम बारा ने सभी कर्मचारियों को पराली न जलाने का प्रचार प्रसार करने और फार्मर रजिस्ट्री कराने पर जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...