मिर्जापुर, सितम्बर 7 -- मिर्जापुर। पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी की शुक्रवार की रात तबीयत बिगड़ने पर उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान पुलिसकर्मी की मौत हो गई। गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के करदहा कथौली गांव निवासी 46 वर्षीय राकेश सिंह यादव पुत्र रमेश यादव पुलिस लाइन में बिगुलर थे। देर शाम राकेश की तबीयत खराब होने पर उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डाक्टरों ने पुलिसकर्मी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृत पुलिसकर्मी के परिजनों को सूचना देते हुए देर रात शव का पोस्टमार्टम कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...