दरभंगा, जून 21 -- लहेरियासराय, संवाद सूत्र। साइबर थाने के पुलिस कर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अशोक कुमार साव ने डीजीपी, मिथिला क्षेत्र के डीआईजी व दरभंगा एसएसपी से लिखित शिकायत की है। साथ ही उन्होंने मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत की है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि साइबर थाने में सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंहवाड़ा निवासी विवेकानंद महाराज ने क्रिप्टो करेंसी में जमा राशि को चौगुना करने के नाम पर ठगी करने को लेकर कांड दर्ज कराया था। उस कांड में नितेश कुमार झा व अजय कुमार राय को आरोपित बनाया गया था। दोनों आरोपितों ने उनके अलावा कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया। उसके बाद साइबर थाने के पुलिस अधिकारी ने उन्हें मुख्य गवाह बनाया। उन्होंने बताया कि साइबर थाने में पदस्थापित सिपाही अजय कुमार ने उनके मोबाइल पर फोन कर 12 जून को साइबर थाना बुलाया।...