शामली, मई 31 -- पठानपुरा में घर में खडी बाइक व मोबाईल को बदमाशो ने चोरी कर लिया। आरोप है कि घटना के दौरान पीडित सो रहा था। पीडित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुॅचीं। पीडित का आरोप है कि मैंने देरी से कार्यवाही करने का कारण पूछा तो पुलिस ने पीडित को धमकाया। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव पठानपुरा में विकास पुत्र लाल सिंह शुक्रवार को अपने घर पर सो रहा था । आरोप है कि उसी दौरान वहॉ खडी स्पलेंडर बाइक व मोबाईल फोन को बदमाश चोरी करके ले गये। जब आंख खुली तो बाइक की तलाश की लेकिन कोई सुराग नही लगा। पीडित ने पुलिस को शिकायत की। जिस पर पुलिस कुछ देरी से पहुंची। पीडित का आरोप है कि मैंने आपत्ति करते हुये देरी से कार्यवाही का कारण पूछा तो पुलिसकर्मी भडक गये और धमकाया। बाइक चोरी के मामले मे खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हो सका। पुलिस मामले की जॉच कर रही...