जौनपुर, मार्च 7 -- खेतासराय। जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को थाना प्रभारी रामाश्रय राय के नेतृत्व में बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। लाठी चार्ज घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। होली और रमजान महीने को देखते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास करने के साथ पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अभ्यास के दौरान पुलिस पर नारेबाजी करते हुए पथराव कर रहे दंगाइयों को तितर-बितर कर उन पर नियंत्रण पाने का अभ्यास किया गया। थाना प्रभारी के अनुसार बलवा ड्रिल अभ्यास के लिए पुलिस की अलग टीम बनाई गई है। अभ्यास के दौरान विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करते प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाने की कोशिश तो भीड़ अचानक उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव करने लगी। इस पर पु...