हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा समेत तमाम पुलिसकर्मियों ने विश्वकर्मा जयंती पर विशेष पूजन किया। शस्त्रों, औजारों और मशीनों की पूजा की गई और पुलिसकर्मियों को प्रसाद एवं मिष्ठान वितरित कर शुभकामनाएं दी गईं। एसएसपी ने कहा कि विश्वकर्मा पूजन कार्य कौशल और समर्पण को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जनपद के सभी थानों और चौकियों में भी भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शस्त्रागारों और वर्कशॉप में औजारों की पूजा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...