सहरसा, नवम्बर 22 -- सहरसा। सहरसा एसपी ने बीते दिनों समाप्त हुए बिहार विधानसभा चुनाव व पर्व त्यौहारों के आयोजन के लिए सभी प्रशिक्षु सिपाहियों को सम्मानित किया। एसपी हिमांशु ने बताया कि जिले में मुहर्रम, दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ, बिहार विधानसभा चुनाव, आचार संहिता अनुपालन के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के दौरान प्रशिक्षु सिपाहियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।जिसके कारण सभी पर्व त्यौहार व चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। यह पुलिसकर्मियों के कठिन परिश्रम, कार्यकुशलता और कर्तव्यों के प्रति सजग रहने के कारण हुआ।इसलिए सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...