बदायूं, अगस्त 19 -- बिसौली। तहसील बार एसो. ने समाधान दिवस में आए डीएम अवनीश राय से रक्षाबंधन पर हाइवे पर जाम न होने के लिए कोतवाल हरेंद्र सिंह और पूरे पुलिस स्टाफ की प्रशंसा की। वकीलों ने मांग की कि डीएम को कर्तव्यनिष्ठ पुलिस को सम्मानित करना चाहिए। बार के अध्यक्ष अनूप शर्मा ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब रक्षाबंधन पर हाइवे जाम न हुआ हो। इस मौके पर अनूप शर्मा, अफजाल खान, विपिन पाठक, कमल सक्सेना, राजेश सक्सेना, शिवशंकर पाठक, सुधाकर सक्सेना, विदित मिश्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...