बिजनौर, नवम्बर 17 -- पुलिया से नीचे पानी में गिरने से एक युवक मौत हो गई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव तुरतपुर निवासी हरविंदर सिंह ने नवाबपुरा और तुरतपुर के बीच पुलिया से नीचे पानी में युवक के पड़े होने की जानकारी दी गई। मृतक की शिनाख्त गांव आलमपुर गांवड़ी तथा हालिया तुरतपुर निवासी चमन पुत्र भज्जू उम्र करीब (42 वर्ष) के तौर पर की गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया गया कि युवक रविवार को रात नवाबपुरा निवासी कालिका राम की पुत्री की गोद भराई रस्म में दावत खाकर वापस आ रहा था। इस दौरान तुरतपुर से पहले स्थित पुलिया से नीचे गिर कर चोटिल हो गया तथा पानी में पड़े रहने से ठंड के चलते उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी राम प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किए जान...