बरेली, अप्रैल 9 -- नवाबगंज। तेज गति से दौड़ रही एक कार अचानक पीलीभीत हाईवे पर एक पुलिया से नीचे गिर गयी। जिससे कार में सवार चार लोग घायल हो गए। जनपद लखीमपुर के रानी नगर के प्रताप सिंह, राम नगर के सवरन सिंह, मुराद नगर के राजविन्द्र सिंह और समीउल्लाह मंगलवार की सुबह कार से दवा लेने के लिए बरेली जा रहे थे। पीलीभीत हाईवे पर गरगईया गांव के पास से गुजरते समय अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गड्ढे में गिर गयी। जिससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जहां डाक्टरों ने सभी की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घायलों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...