साहिबगंज, जून 22 -- बरहेट। साहिबगंज से दुमका जा रही स्कॉर्पियो शनिवार को पुलिस से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हड़वाडीह व गोपलाडीह गांव के बीच एक पुलिया से टकराकर स्कॉर्पियो पुलिया के नीचे पानी में जा गिरा । इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। घटना में चालक सुरक्षित है । स्कार्पियो पर सवार साहिबगंज के शोभनपुर भट्ठा के सुमित यादव (24)एवं साहिबगंज नॉर्थ कॉलोनी के समीर दास (23) घायल हो गया है। दोनों घायलों का बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर बबलू कुमार व डॉक्टर चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद ने प्राथमिक इलाज किया । बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने सुमित यादव को रेफर कर दिया गया है ।इस घटना में स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गया है । स्कार्पियो चालक में बताया कि पीछे से एक अज्ञात हाइवा ने स्कॉर्पियो में जोरदार धक्का मार दिया था । इसके चलते स्कॉर्पि...