बगहा, अगस्त 25 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज- सहोदरा मुख्य सड़क में मोर बेलवा गांव के समीप शनिवार की रात में एक टेंपो के पुलिया से टकराने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान शिकारपुर थाना के कुकरा विक्रमपुर गांव निवासी नागेंद्र राम, मोती चंद्र राम एवं रामेश्वर राम के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने तीनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों बाहर जाने के लिए टेंपो में सवार हो नरकटियागंज आ रहे थे। इसी दौरान टेंपो पुलिया से टकरा गया। अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश्वर कुमार ने बताया कि तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया है। वहीं नागेंद्र राम एवं राजेश्वर राम को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...