गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के रामपुर रकबा में शनिवार की दोपहर दो बजे अनियंत्रित होकर स्कूटी सवार पुलिया से टकरा गए। स्कूटी सवार दोनों युवक घर लौट रहे थे। उन्हें उपचार के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी चौरीचौरा लाया गया, जहां पर उपचार के बाद एक युवक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। झंगहा थानाक्षेत्र के नौवाबारी पलिपा निवासी अंकित गुप्ता (20) अपने ही गांव के शिवम साहनी (21) के साथ स्कूटी से चौरीचौरा क्षेत्र के रामपुर रकबा में आए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...