गंगापार, फरवरी 21 -- थाना क्षेत्र के खजुरी कला गांव में कोरांव देवघाट मुख्य मार्ग पर एक ही बाइक पर बैठे दो लोग अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी कोरांव भेज दिया। घायलों की हालत नाजुक होने पर दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। गोलू पुत्र नरेंद्र निवासी बैदवार थाना कोरांव अपने साले चंद्रमा पुत्र इंटू उर्फ राम मूर्ति निवासी पियरी थाना कोरांव के साथ अपनी ससुराल गया हुआ था। ससुराल पियरी से दोनों रात 11 बजे के करीब कोरांव लौट रहे थे। दोनों बाइक से अभी खजुरी कला गांव पहुंचे थे कि अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित पुलिया से टकरा गए। हादसे में जीजा और साला दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चंद्रमा के बड़े भाई ...