गंगापार, जुलाई 13 -- करछना थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव के सामने मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर जिले के रसौली, जिगना निवासी मंटू पुत्र गोरेलाल बाइक से नैनी जा रहा था। रास्ते में करछना थाना क्षेत्र स्थित देवरी कला गांव के समीप उनकी बाइक पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मंटू को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...