समस्तीपुर, दिसम्बर 6 -- मोहिउद्दीननगर। कल्याणपुर बस्ती पूर्व के शिव मंदिर डीह के समीप एनएच-122 बी पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब बढ़ौना गांव के राहुल कुमार (28) और अमन कुमार (25) अपनी प्लसर बाइक पर सवार होकर मदुदाबाद बाजार की ओर जा रहे थे। बताया गया कि बाइक असंतुलित होकर बस्ती शिव मंदिर डीह के समीप बनी पुलिया के दीवार से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची और ऑटो की मदद से दोनों को अस्पताल ले गई, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक दो हिस्सों में टूट गई। सूत्रों के मुताबिक दोनों युवक एक शादी समारोह को लेकर मदुदाबाद जा रहे थे। यह भी बत...