आगरा, नवम्बर 10 -- ढोलना थाना क्षेत्र में भरसोली जंगल गांव के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के मुताबिक रविवार की सुबह करीब सात बजे बाइक पर सवार होकर वीरेश पुत्र नरेश, निवासी रामनगर गंगीरी अलीगढ़, धीरज पुत्र श्रवण कुमार, सोनू पुत्र भूदेव सिंह निवासीगण नगला मोती ढोलना से गांव के लिए जा रहे थे, तभी भरसोली जंगल गांव के निकट बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। दुर्घटना में तीनों युवक घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल से घायल धीरज व वीरेश को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है, जबकि सोनू का उपचार जिला अस्पता...