ललितपुर, जनवरी 13 -- सैदपुर मुड़िया के पास बाइकसवार दो लोग पुलिया से जा टकराए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में भर्ती कराया। यहां एक ग्रामीण ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे घायल को मेडिकल कालेज ललितपुर रेफर कर दिया गया। थाना सौजना अंतर्गत ग्राम भदौरा निवासी 21 वर्षीय जयराम पुत्र घंसू सोमवार को अपने साथी 22 वर्षीय सुजान निवासी ग्राम क्योलारी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्राम बमराना गया था। वहां से रात में वह दोनों अपने गांव की ओर वापस लौट रहे थे। रास्ते में ग्राम सैदपुर मुड़िया के पास निर्माणाधीन पुल पर उनकी बाइक अचानक असंतुलित होकर पुलिया से जा टकरायी। इस हादसे में दोनों में घायल हो गए। राहगीर उनको इलाज के लिए सीएचसी महरौनी ले गए। यहां चिकित्सकों ने जयराम को मृत घोषित ...