धनबाद, मार्च 2 -- झरिया। झरिया चार नंबर स्थित मुख्य सड़क पर बना नाला का पुलिया लोगों के लिए जानलेवा बनता जा रहा है। आए दिन कोई ना कोई बाइक सवार और मवेशी घायल हो रहे हैं। शनिवार को भी एक राहगीर बाइक लेकर पुलिया के नीचे गिर गया। किसी तरह स्थानीय लोगों ने युवक को निकाला। हालांकि बाइक को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। युवक को काफी चोटें लगी है। घटना के बाद से ही आसपास की स्थानीय लोगों में काफी रोष है। लोगों ने कहा कि पुलिया का रेलिंग लगभग तीन सालों से टूटी है। व्यस्त मार्ग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...