चंदौली, नवम्बर 11 -- नियामताबाद। विकास खंड नियामताबाद के गोधना से लेवा तक पीडीडीयू नगर चकिया मार्ग के चौड़ीकरण हो रहा है। कार्यदायी संस्था और लोक निर्माण विभाग की ओर से लाखापुर चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने बने करीब पचास साल पुरानी पुलिया को इसमें नहीं लिया गया जबकि एक तरफ पूरी सड़क की ढलाई कर दी गई। पानी निकासी की समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीणों ने डीएम से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड कृष्ण कुमार ने कहा कि डीपीआर तो पहले गया होगा, जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...