आगरा, जनवरी 10 -- शहर के सोरों रोड पर पुलिया निर्माण को वन वे हुए मोड पर गुरुवार की रात एक टैंकर डिवाइडर से टकरा गया। उसका डीजल भी सड़क पर बिखर गया। गनीमत रही कि सामने से दूसरा वाहन नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। चालक की मानें तो दुर्घटना का कारण वन वे किए गए मार्ग पर रिफलेक्टर टेप न लगा होना रहा। शहर के सोरों गेट इलाके में हाइवे पर ब्लॉक के समीप पुलिस का निर्माण हो रहा है। एक ओर निर्माण पूरा कर अब कार्यदायी संस्था दूसरी ओर पुलिया का निर्माण पूरा कर चुकी है, लेकिन उसे वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है। इसके लिए निर्माण स्थल से कुछ दूरी पर यातायात पुलिस के बैरियर लगाकर मार्ग को वन कर दिया गया है। गुरुवार की रात यहां एक टैंकर डिवाइडर से टकरा गया, इससे उसका डीजल टैंक क्षतिग्रस्त हो गया। डीजल सड़क पर फैल गया। टै...