हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- लालकुआं। सांसद अजय भट्ट ने शीशम भुजिया नंबर-6 शिवपुरी बिंदुखत्ता में दशकों से लंबित पुलिया निर्माण के लिए सांसद निधि से डेढ़ लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। सांसद भट्ट ने बताया कि हाल ही में उनके प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने ग्रामीणों से क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर वार्ता की थी। इस दौरान वीडियो कॉल के माध्यम से उन्हें पुलिया निर्माण की समस्या दिखाई गई। समस्या की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल धनराशि स्वीकृत कर दी। ग्रामीणों ने कहा कि इस पुलिया के निर्माण से जहां आवागमन सुगम होगा, वहीं क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने सांसद भट्ट एवं उनके प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...