गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- गाजियाबाद। नगर निगम ने गणेश अस्पताल के सामने पुलिया का निर्माण शुरू कराया है। ऐसे में रास्ता बंद कर दिया। रास्ता बंद होने से लोगों को यशोदा अस्पताल और सरस्वती शिशु मंदिर घूमकर जाना पड़ रहा है। यहां पुलिया नहीं से परेशानी उठानी पड़ रही थी। साथ ही निगम ने नाले की सफाई शुरू करा दी है। सफाई नहीं होने से नाला बंद था। जल निकासी में दिक्कत आ रही थी। नाला साफ होने के बाद जल निकासी आसानी से होने लगेगी। इससे लोगों को राहत मिलेगी। निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने बताया कि पुलिया का निर्माण जल्दी करा लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...