गढ़वा, जून 10 -- मेराल। प्रखंड के हसनदाग पंचायत की मुखिया फुलवंती देवी व गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को गांव के ही पश्चिम टोला चबूतरा के पास नहर पर क्षतिग्रस्त पुलिया को लेकर उपायुक्त दिनेश कुमार यादव को आवेदन सौंपा है। आवेदन देकर मुखिया ने बताया है कि हासनदाग पश्चिम टोला चबूतरा के पास नहर पर बने पुलिया को विगत दिनों बिछियादामर निवासी आशीष चौधरी के गिट्टी से लोड हाइवा ट्रक ने जबरन चढ़ाकर पार करने के दौरान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। उससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। गांव के लोगों को लंबी दूरी तय कर नहर इस पार से उस पार जाना पड़ रहा है। मुखिया ने उपायुक्त को आवेदन देकर मामले की जांच करते हुए दोषी लोगों पर कार्रवाई करने और यथाशीघ्र पुलिया निर्माण कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...