जामताड़ा, मई 19 -- नारायणपुर। नारायणपुर प्रखंड के झिलुआ पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले बरियारपुर-वनभीतर जोरिया में पुलिया नहीं रहने के कारण लोगों आवा-जाही में लोगों को काफी परेशानी होती है। उक्त जोरिया पर पुलिया निर्माण की मांग यहां के ग्रामीण वर्षों से करते आ रहे है। बावजूद विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। जिस कारण इस क्षेत्र के अलावे आसपास इलाके के लोगों की समस्या ओर भी जटिल होती जा रही है। अभी बरसात का समय आने को है ऐसे में इस गांव के लोगों को यह चिंता सताए जा रही है कि अभी पूरी बरसात बाकी है। जोरिया में पानी का अधिक बहाव होने से इस गांव का संपर्क पूरी तरह टूट जाता है। बरसात के दिनों में लोगों को मुश्किलें काफी बढ़ जाती है। वैकल्पिक व्यवस्था की बात करें तो ग्रामीणों को गांवों तक आने-जाने के लिए करीब 4 किलो...