मेरठ, जून 13 -- मेरठ-मवाना हाईवे पर थाना मवाना के सामने बनी पुलिया धंसने व पैरामिड (दीवार पलटने) का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार दोपहर को पालिका के सफाई मजदूरों की सूचना पर पहुंचे चेयरमैन ने निरीक्षण किया और लोक निर्माण के अवर अभियंता को इस मामले से अवगत कराया। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता ने दावा किया है कि नाला सफाई के समय जेसीबी से दीवार पलट गई है। हाईवे धंसने का सवाल पैदा नहीं होता। वे जल्द ही निरीक्षण कर रिपोर्ट अफसरों को सौपेंगे। हाईवे पर थाने के पास से गुजर रहे नाले पर पुलिया बनी हुई है। पुलिया के दोनों ओर पैरामिड (दीवार) बने हुए हैं। नाले की सफाई के समय जेसीबी का प्रयोग किया गया, जिससे दीवार पलट गई। वहां काम कर रहे सफाई कर्मियों ने पुलिया धंसने की जानकारी पालिका चेयरमैन अखिल कौशिक को दी। सूचना पर चेयरमैन पहुंचे और निरीक्ष...